फोरलेन संघर्ष समिति की धमकी, उचित मुआवजा न मिला तो चुनावों का होगा बायकाट
punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2019 - 12:13 PM (IST)
नूरपुर : कंडवाल से लेकर भाली तक 20 कस्बों की जनता की मांग पूरी नहीं हुई है। फोरलेन परियोजना के तहत आने वाले अधिकांश लोग लोकसभा चुनावों का बायकाट करने की धमकी दे रहे हैं। यह बात फोरलेन संघर्ष समिति नूरपुर के अध्यक्ष रि. सूबेदार मेजर दरवारी सिंह ने कही। संघर्ष समिति की बैठक जसूर में हुई। इसमें समिति पदाधिकारी विजय सिंह व सुदर्शन शर्मा ने बताया कि सरकार अब यह तर्क दे रही है कि प्रदेश में सर्कल रेट अन्य प्रदेशों की तुलना में ज्यादा हैं। अत: जमीन का मुआवजा फैक्टर-2 के तहत नहीं दिया जा सकता। उन्होंने प्रदेश सरकार के इस दावे को तथ्यों से विपरीत बताते हुए कहा कि एक तरफ तो पुनर्वास व मुआवजा संबंधी कानून में जमीन का कमर्शियल रेट देने की व्यवस्था है।
कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक शर्मा ने कहा कि जब केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी यह कह चुके हैं कि फैक्टर-2 के तहत मुआवजा देने में केंद्र सरकार को कोई आपत्ति नहीं तो ऐसे में प्रदेश सरकार क्यों यू-टर्न ले रही है। समिति के सभी सदस्यों ने कहा कि अगर उनसे धक्काशाही करने का प्रयास किया गया तो वे जमीनों का अधिग्रहण नहीं होने देंगे। बैठक में जुगल किशोर, ओम प्रकाश, राम चंद, विल्लू धीमान, राकेश कुमार, बनारसी दास व किशोर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।