रोहतांग मार्ग पर 200 वाहनों में फंसे हजारों सैलानी, रैस्क्यू ऑप्रेशन जारी

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2019 - 10:02 PM (IST)

मनाली (सोनू): पहाड़ों पर भारी बर्फबारी होने से रोहतांग मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है। रोहतांग मार्ग में गुलाबा और कोठी में करीब 200 से अधिक वाहन फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का कार्य चल रहा है। इन वाहनों में हजारों पर्यटक फंसे हुए हैं। प्रशासन का कहना है कि फंसे हुए पर्यटकों और वाहनों को निकालने का कार्य चला हुआ है और जल्द ही सभी को निकाल लिया जाएगा।
PunjabKesari, Tourist Rescue Image

उन्होंने बताया कि मार्ग फिसलन भरा बना हुआ है और रैस्क्यू दल पर्यटकों निकालने में लगे हुए हैं जबकि रोहतांग पास में अब तक 2 फुट के करीब बर्फ गिर चुकी है, जिससे यातायात के लिए मार्ग बंद हो गया है। एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने कहा कि रैस्क्यू टीम ने 200 से अधिक वाहनों को निकाल लिया है। उन्होंने लोगों व सैलानियों से आग्रह किया कि दर्रे में बर्फ को देखते हुए 1-2 दिन रोहतांग मार्ग पर सफर न करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News