मौत की बिल्डिंग में इलाज करा रहे हजारों लोग, खतरे वाले अस्पताल में कहीं आप भी तो नहीं जा रहे

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2019 - 01:48 PM (IST)

पांवटा साहिब (प्रेम वर्मा): पांवटा साहिब में मौत की बिल्डिंग में हजारों लोग इलाज करवा रहे हैं। जिला के अंतर्गत आंज भोज क्षेत्र के एकमात्र सीएचसी अस्पताल की बिल्डिंग इन दिनों जर्जर हालत में है। अगर यह कहा जाए कि राजपुर सीएचसी इन दिनों खुद बीमार है तो कोई दो राय नहीं होगी, क्योंकि 40000 की आबादी के लिए बनाया अस्पताल जगह-जगह से टूट-फूट गया है। वहीं यहां जगह-जगह घास उग आई है।
PunjabKesari

स्थानीय लोगों ने बताया कि 13 पंचायतों की लगभग 40000 आबादी के लिए बनाया गया अस्पताल जर्जर हालत में है। इस अस्पताल में बैठते हुए भी डर की स्थिति बनी रहती है जिस कारण उन्होंने शासन प्रशासन से इस और जल्द ध्यान देने की गुहार लगाई है।
PunjabKesari

लोगों ने बताया कि विभाग को भवन की जल्द से जल्द रिपेयरिंग करनी चाहिए ताकि, यहां आने वाले लोगों को सुविधाएं मिल सके।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News