लापरवाही ! मेन पाइपलाइन में लीकेज से व्यर्थ बह रहा हजारों लीटर पानी, लोग परेशान

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2024 - 10:32 AM (IST)

नगरोटा सूरियां, (नंदपुरी): जल शक्ति विभाग उपमंडल नगरोटा सूरियां के तहत सुगनाड़ा नलकूप से पानी के मुख्य टैंक तक बिछाई गई राइजिंग मेन पाइप लाइन की लीकेज से पानी बीच रास्ते में ही नालियों में बह रहा है। सुगनाड़ा गांव निवासी कपिल ने बताया कि उनके घर के पास पाइप में लीकेज पिछले कई दिनों से हो रही है, लेकिन विभाग लापरवाह बना हुआ है।

सुगनाड़ा नलकूप से सुगनाड़ा, नगरोटा सूरियां व बासा पंचायतों के ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति होती है। लोगों को अब पेयजल संकट का सामना करना पड़ेगा। मुख्य पाइपलाइन में लीकेज का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जल शक्ति विभाग मण्डल ज्वाली के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा ने बताया कि वीडियो देखने के बाद जल शक्ति उपमंडल नगरोटा सूरियां के एस.डी.ओ. को पाइप लाइन लीकेज तुरन्त बन्द करने के आदेश दे दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News