हजारों छात्रों की परेशानी की इस वजह पर विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ले सकता है फैसला

punjabkesari.in Friday, Dec 29, 2017 - 10:12 AM (IST)

शिमला: रूसा के तहत अंडर ग्रैजुएट की री-अपीयर परीक्षाओं में जारी ऑड और ईवन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ही कोई फैसला ले सकता है। इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ही कॉलेज प्रधानाचार्यों की बैठक बुलाने जा रहा है। इस बैठक में री-अपीयर परीक्षाओं में जारी ईवन और ऑड प्रक्रिया पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों की मानें तो इस दौरान प्रधानाचार्यों से उक्त प्रक्रिया समाप्त करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। प्रदेश में रूसा लागू होने के बाद से यह प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। ऑड और ईवन से प्रदेश के हजारों छात्र परेशान हैं। छात्र संगठन भी इस मुद्दे को कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष उठा चुके हैं। छात्र इस प्रक्रिया को समाप्त कर अंडर ग्रैजुएट परीक्षाओं में पी.जी. की तर्ज पर री-अपीयर की व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं ताकि उनको री-अपीयर की परीक्षा के लिए इंतजार न करना पड़े।


अभी रूसा के तहत यह है प्रावधान 
रूसा के तहत अंडर ग्रैजुएट परीक्षाओं में री-अपीयर परीक्षा देने के लिए अभी ईवन और ऑड की व्यवस्था लागू की गई है। इसके तहत यदि किसी छात्र की पहले सैमेसटर में कोई पेपर रह जाता है तो इस पेपर को वह तभी दे पाएगा जब प्रदेश में पहले सैमेस्टर की परीक्षाएं चल रही होंगी। ऐसे में छात्रों के ये पेपर कई महीने लटक जाते हैं। इसी तरह दूसरे, चौथे और छठे सैमेेस्टर पर भी यही नियम लागू है लेकिन छात्रों की मांग पर प्रशासन अब इस व्यवस्था में बदलाव कर सक ता है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News