पानी की समस्या से जूझ रहा पांवटा का ये गांव (Watch Video)

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2019 - 01:26 PM (IST)

पांवटा साहिब (प्रेम वर्मा): यूं तो पूरे हिमाचल में मानसून ने दस्तक दे दी है और चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। मगर बरसात के मौसम में भी पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना गांव के लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। यहां स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके गांव में पिछले 2 महीने से पानी नहीं आ रहा है जिस कारण इनको पीने का पानी बाहर से पैसे देकर लाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि हर रोज इन लोगों को पानी की समस्या के लिए दो चार होना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने इस बारे में जल विभाग को कई बार अवगत कराया है। जल विभाग उन्हें पानी उपलब्ध कराने में असमर्थ है।
PunjabKesari

स्थानीय लोगों ने बताया कि 2 महीने से उन लोगों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं करवाया जा सका है, अब स्थानीय लोगों के सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा है। लोगों ने बताया यदि जल्द ही उन्हें पीने का पानी उपलब्ध नहीं कराया तो यह लोग आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। वहीं जब इस बारे में आईपीएच विभाग के जेई से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हरिपुर टोहना में जो कुआं है उसका पानी सूख चुका है, जो बोर किया गया था उसमें भी पानी नहीं है जिस कारण वहां पर समस्या आ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News