ये सजा नहीं आस्था का है एक रूप, ऐसे चलता है अंधविश्वास का खेल (Video)

punjabkesari.in Sunday, Jul 29, 2018 - 10:49 AM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): कुल्लू के पिपलाआगे गांव में मां नैणा देवी का जागरण हुआ। यहां माता के गूरों ने आग के अंगारों पर चलकर अपनी शक्ति को एक बार फिर से प्रमाणित किया। इस जाग को देखने के लिए प्रदेश के दूसरे जिलों से भी लोग देखने आते है। इस जाग की खास बात यह है कि यहां पर माता के गुर, चेलियां, जलते हुए आग के अंगारों पर चलकर अपनी शक्ति को एक बार फिर से प्रमाणित किया।
PunjabKesari


इस जाग को देखने के लिए हिमाचल प्रदेश के दूसरे जिलों से भी लोग देखने आते हैं और उनकी माता में गहरी आस्था और विश्वास है। इसी लिए देखने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भद्रकाली माता के पुजारी अमित महंत ने कहा कि माता नैणा की 18वीं जाग बड़ी धूमधाम से मनाई गई।
PunjabKesari

इसकी अदभुत बात यह है कि यहां पर माता के गुरु, चेलियां, माता का रथ आग के अंगारों पर चलता है और माता रानी की कृपा से किसी के भी पैर में आंच तक नहीं आती। ये सब माता की शक्ति से ही संभव है। जाग के दिन माता सभी भक्तों के दुःखों का निवारण करती है और सभी को मनवांछित फल प्रदान करती है। सभी भक्त नारियल लेकर आते हैं और माता रानी नारियल से सभी भक्तों के ग्रहों का निवारण करती है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News