PM Modi के आह्वान पर आत्मनिर्भर बनने को इस शख्स ने कर डाला ऐसा काम

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2020 - 10:30 PM (IST)

अर्की (ब्यूरो): इंसान यदि कुछ करने की ठान ले तो वह अवश्य उसमें सफल हो जाता हैं। कोरोना संकट के बीच आत्मनिर्भर बनने के प्रधानमंत्री के आह्वान पर अर्की उपमंडल के खल्याणा के शशिकांत ने आत्मनिर्भर बनने की दिशा में नया कदम उठाया है। एक निजी कंपनी में काम करने वाले शशिकांत की लॉकडाऊन में नौकरी चली गई लेकिन वह मायूस नहीं हुए और कुछ नया करने की ठानी, ऐसे में उनके मन में आइडिया आया और उन्होंने घर में पड़े एक पुराने स्कूटर का इंजन निकालकर सोशल मीडिया की मदद से इसे एक मिनी ट्रैक्टर में तबदील कर दिया।
PunjabKesari, Tractor Image

घर में बैल न होने के चलते अब वे इस ट्रैक्टर की मदद से खेतों की जुताई कर रहे हैं। शशिकांत द्वारा बनाया गया यह मिनी टै्रक्टर आसानी से चलता है और वह गांव के अन्य लोगों के खेत जोतने में भी मदद कर रहे हैं। कोरोना महामारी ने पिछले कुछ महीनों में कई लोगों का रोजगार छीन लिया है, ऐसे में मायूस होने की बजाय यदि शशिकांत की तरह अन्य युवा आत्मनिर्भर बनने की ओर कदम बढ़ाएं तो ये एक सकारात्मक पहल हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News