होम आइसोलेट मरीजों का ऐसे ध्यान रख रही है रेड क्रॉस सोसायटी

punjabkesari.in Sunday, May 23, 2021 - 12:00 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : कोरोना काल में होम आइसोलेट मरीजों के लिए रेड क्रॉस आजकल बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रही है। जिला स्तर से लेकर उपमंडल स्तर तक जिलाधीश बिलासपुर रोहित जमवाल की अगुवाई में यह रेड क्रॉस बढ़िया सेवाएं प्रदान कर रहा है। श्री नैना देवी उपमंडल और घुमारवीं उपमंडल में भी रेड क्रॉस सोसाइटी के वाॅलेंटियर दिन रात होम आइसोलेट मरीजों की सुविधा हेतु डटे हुए हैं। झुंपा जमवाल अध्यक्षा रेड क्रॉस बिलासपुर, अमित शर्मा सचिव श्री नैना देवी उपमंडल से एसडीएम सुभाष गौतम, घुमारवीं उपमंडल में एसडीएम शशि शर्मा की अगुवाई में होम आइसोलेट मरीजों के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए अग्रसर है। वहींयह वाॅलेंटियर सुबह शाम होम आइसोलेट मरीजों की जानकारी लेते हैं। उन्हें योगा करवाते हैं उनमें पॉजिटिव एनर्जी पैदा करने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं।

यही नहीं अगर किसी भी रोगी को दवाई या खाने से संबन्धित कोई दिक्कत हो तो उसे भी तुरंत हल कर दिया जाता है। स्थानीय प्रधान की मदद से या रेड क्रॉस के वाॅलेंटियर उन्हें खाना और दवाइयां उपलब्ध करवाते हैं। इसके अलावा अगर इमरजेंसी में किसी भी मरीज को किसी प्रकार की दिक्कत हो तो उसके लिए तुरंत एंबुलेंस की व्यवस्था करना और अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए भी यह वाॅलेंटियर सेवारत रहते हैं। पिं्रसिपल नरोत्तम दत शर्मा ने बताया कि उपमंडल श्री  नैना देवी में पूनम गौतम, धर्मपाल, सोनिका शर्मा, अमित कौशल, चमन ठाकुर, मनोज चंदेल, रोबिन शर्मा, नीलम, मदन, सुरेंद्र, बृजमोहन, यादविन्द्र सिंह, सुखदेव सिंह, चरण सिंह, सोहनलाल, अमरजीत कौर, हरि ओम, विद्या देवी, बिट्टू, आदित्य गौतम, सुशील, विजय, राजेंद्र, जगदीश, पवन कुमार, दीपक ठाकुर, गौरव, सुशील, विनोद कुमार, पुनीत, राधेश्याम रेड क्रॉस में वाॅलेंटियर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News