जंगली जानवर समझकर चलाई गोली साथी को लगी, मौत

punjabkesari.in Saturday, Dec 25, 2021 - 11:06 AM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा) : टांडा अस्पताल में ऊना जिला के एक व्यक्ति का शव पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है, जिसकी गोली लगने से मौत हुई है। थाना प्रभारी बंगाणा प्रेम पाल ने बताया कि लगभग एक सप्ताह पूर्व दरगाह गांव के कुछ लोग खेतों में जंगली जानवरों से फसल के बचाव के कारण पहरा दे रहे थे। जंगली जानवर समझकर एक व्यक्ति ने गोली चला दी और वह गोली सुनील कुमार (50) निवासी दरगाह को जा लगी और उसकी मौत हो गई। सुनील की मौत के बाद उसके साथी 14-15 किलोमीटर दूर मतियाना जंगल में उसके शव को फैंक आए, जिसके बाद 22 दिसम्बर को उक्त व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना में लिखवाई गई। उन्होंने बताया कि एक शव मतियाना जंगल में पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। इस पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को धर्मशाला से बुलाया गया। इसके बाद शव को ऊना पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जहां से उसे आगे डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा भेजा दिया गया। पुलिस ने धारा 304,12.0-बी व 201 के तहत मामला दर्ज करके अभी तक 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और गहराई से हर पहलू की जांच की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News