Kullu: भियाचक में चोरों ने उड़ाया मंगलसूत्र व नकदी
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 06:56 PM (IST)
कुल्लू (शम्भू प्रकाश): भियाचक गांव में चोरों ने एक घर में दिन-दिहाड़े सोने का मंगलसूत्र चुरा लिया। पुलिस के अनुसार भियाचक में निटी देवी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके घर में चोर घुस गए और अलमारी का लाॅकर तोड़कर सोने का मंगलसूत्र ले गए।
इसके अलावा अलमारी में रखे 5000 रुपए भी ले गए। घटना के दौरान निटी देवी की बहू घर में थी। निटी देवी की बहू दिन करीब अढ़ाई बजे मायके गई। निटी देवी ने बताया कि हो सकता है उस समय उसकी बहू नहा रही हो और चोरों ने दरवाजे खुले देखकर घर में घुसकर चोरी की। एसपी डाॅ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।