Kullu: गुरुबेहड़ में दिन-दिहाड़े चोरों ने उड़ाए 5 लाख के आभूषण, शातिर सीसीटीवी फुटेज में कैद
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 10:05 PM (IST)
कुल्लू (शम्भू प्रकाश): जिला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर से सटे गुरुबेहड़ इलाके में चोरों ने दिन-दिहाड़े एक मकान से करीब 5 लाख रुपए के आभूषण उड़ा लिए। पुलिस के अनुसार गुरुबेहड़ क्षेत्र में चोरों ने राजेश कुमार के घर में वारदात को अंजाम दिया। घर में कोई नहीं होने पर चोरों ने अंदर घुसकर अलमारी तोड़ी और सोने के आभूषण ले गए। परिवार के लोग जब वापस घर पहुंचे तो सामान बिखरा पड़ा था और आभूषण गायब पाए गए।
चोर घर से सोने की 5 लेडीज रिंग, एक मंगलसूत्र बड़ा और छोटा, 3 जोड़ी चांदी की पायल ले गए। शातिर सीसीटीवी में कैद हुए हैं। पुलिस ने इनकी पहचान और इनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। उधर, स्वर्णकार संघ कुल्लू ने भी सीसीटीवी फुटेज शेयर की है ताकि कोई भी शातिर आभूषण बेचने आए तो पकड़ा जा सके। एसपी डाॅ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए हैं। जल्द ही शातिरों को पकड़ लिया जाएगा।