शादी समारोह में चोरों ने चुराए लाखों के गहने, पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 10:29 AM (IST)

ऊना(अमित): ऊना जिले के एक निजी मैरिज पैलेस में बुधवार को शादी समारोह के दौरान चोरी होने का मामला सामने आया है। जहां चोरों ने सोने के गहनों पर हाथ साफ कर लिया है। चोरों की इस वारदात में वेटर्स की संलिप्तता मिली है। हमीरपुर भोरंज निवासी रणजीत सिंह ने अपनी बेटी की शादी के लिए ऊना के बहडाला स्थित एक निजी होटल को बुक किया हुआ था। जहां परिवारिक सदस्य शादी समारोह में व्यस्त थे। इसी बीच पारिवारिक सदस्यों ने सोने के गहने एक कमरे में रख दिए व शादी में व्यस्त हो गए। जब कमरे को देखा तो ताला टूटा हुआ था और कमरे से सोने के गहने गायब थे। जिस पर पीड़ित परिवार को झटका लगा।

सोने के आभूषणों की कीमत करीब 5 लाख बताई जा रही है। इस मामले की सूचना होटल मालिक को दी गई। जिस पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने एसएचओ सर्वजीत सिंह के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। शक के आधार पर जब 2 वेटरों से गहन पूछताछ की तो दोनों ने चोरी की बात कबूल कर ली। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने चोरी के बाद गहनों को छत पर छुपाकर रखा था। जिनको पुलिस की मदद से ढूंढ निकाला गया। एसएचओ सर्वजीत सिंह ने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों से पूछताछ की तो गहने बरामद कर लिए गए। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News