एक ही रात में चोरों ने पहले गाडी़ फिर दुकान का तोड़ा ताला, हजारों की नकदी ले उड़े

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2019 - 11:17 AM (IST)

पांवटा साहिब( रोबिन) : हिमाचल में दिन-प्रतिदिन बढ़ रही लूटपाट व चोरी की घटनाओं को लेकर जहां शहरी लोगों में भय है वहीं चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बता दें कि बीती रात चोरों ने पहले गाड़ी का बोनट तोड़ने की कोशिश की फिर चोरों ने एक दुकान को अपना निशाना बनाया। यह मामला पहाड़ी क्षेत्र के कफोटा का है। लोगों का कहना है कि यहां पर रात के समय पुलिस कर्मी ना होने के कारण चोरी की वारदातें बढ़ रही है। यदि सिरमौर पुलिस के मुखिया ने कोई संज्ञान नहीं लिया तो यहां पर बड़ी दुकानों पर भी चोर हाथ साफ कर सकते हैं।

कार मालिक का कहना है कि रात के समय चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है जिससे उसका 8-10 हजार का नुकसान हुआ है। वहीं दुकानदार का कहना है कि चोरोने पहले शटर का ताला फिर दुकान के शीशे तोड़कर5000 हजार पर हाथ साफ कर फरार हो गए है। उन्होंने कहा कि वारदातों को रोकने के लिए प्रशासन ने कोई इंतजाम नहीं किया है। यहां पर जल्द से जल्द पुलिस चौकी की व्यवस्था की जाए ताकि हमें चोरो से राहत मिल सके।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News