कोरोना काल में प्रकृति को बचाने का कार्य कर रहे हैं बिलासपुर के ये युवा

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 10:57 AM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : कोरोना महामारी के चलते लोग अपने घरों में बंद है। केंद्र और प्रदेश सरकार कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए प्रयास कर रही है। ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी है जो इस कोरोना काल में कुछ हटकर कार्य कर रहे हैं। इस करोना काल में कई तस्वीर ऐसी भी सामने आ रही है जिन्हें लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। जहां पर बिलासपुर के काथला के युवकों ने पशु पक्षियों के लिए जंगल में तालाबों को साफ किया, वहीं पर चिल्ट युवा क्लब के युवाओं ने हमारे प्रकृति पानी के स्रोत बावड़ी को साफ किया और फिर उसके आसपास पेंट करके उसे बढ़िया बना दिया, जिसकी गांव के लोग भी सराहना कर रहे हैं। 

जी हां इस कोरोना महामारी के समय ग्रामीण युवा मिलकर हमारे प्राकृतिक स्रोतों के रखरखाव को लेकर जो समाज सेवा के कार्य कर रहे हैं बहुत ही सराहनीय कार्य हैं। युवाओं में जोश होता है अगर युवा मिलकर किसी कार्य को करने की ठान ले तो वह कार्य बहुत ही बेहतर ढंग से पूर्ण होता है और यह जिला बिलासपुर के दो उदाहरण आजकल बखूबी सुर्खियां बटोर रहे हैं। युवा क्लब चिल्ट के प्रधान राकेश कुमार, उप प्रधान मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष ब्रह्मानंद, सचिव विजय कुमार और सलाहकार कमल सहगल, कानूनी सलाहकार सदाराम और अन्य युवा क्लब के सभी युवा साथियों ने बावड़ी की सफाई और पेंट किया। उन्होंने कहा आगे भी इसी प्रकार से सामाजिक कार्य करते रहेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News