इंसानियत की मिसाल : देहरा के ये युवा बुझा रहे बेजुबानों के पेट की आग

punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2020 - 04:27 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी) : देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना वायरस के कारण देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है। देश भर में लगे लॉकडाउन से इंसानों के साथ-साथ बेजुबान पशुओं को भी खाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आवारा पशुओं का दर्द समझते हुए देहरा के समाजसेवी मुकेश वालिया और उनके साथी सन्नी ठाकुर ने बंदरों और अन्य आवारा पशुओं के खाने का प्रबंध किया है। 

बता दें कि देहरा के समाजसेवी मुकेश वालिया और उनके साथी सन्नी ठाकुर इन दिनों बंदरो और आवारा पशुओं के लिए घर से रोटी, केले, सब्जी, सेब और ब्रेड लेकर अपनी इस मुहिम को अंजाम दे रहे हैं। मुकेश वालिया और सन्नी ठाकुर किसी भी सामाजिक संस्था से संबंध नहीं रखते हैं। यह दोनों अपने खुद के बलबूते पर कई सालों से पशु सेवा में जुटे हुए हैं। यह दोनों जागरुक युवा पिछले कई सालों से घायल पशुओं की मलहम पट्टी और उनकी देखरेख भी कर रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News