जरूरी सूचना! शिमला के इन इलाकों में 2 दिन लगेगा Power cut
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 12:26 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): विद्युत उपमंडल मशोबरा के तहत सुन्नी उपमंडल के अंतर्गत 22 के.वी. एच.टी. फीडर की आवश्यक मुरम्मत कार्य होने से 28 व 29 नवम्बर को इससे संचालित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
22 के.वी. क्रेगनैनो-ए.आई.आर. फीडर से संचालित मुख्य क्षेत्र बाघी जुब्बड़, जबलांदा 1 व 2, शेनाल, गोल्फ लिंक, शाली, डोबा, कोगी शाली 1 व 2, भरत खोसला, बाग, शैशर, टिक्कर, सौंथल, कोगी, पारनी, जखलयाना, ददोग, अरोमा वैली व आसपास के इलाकों में सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप्प रहेगी। इस दौरान प्रभावित उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है।

