डॉ. श्रीकांत बाल्दी सहित ये 5 IAS अधिकारी हुए सेवानिवृत्त
punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2019 - 10:10 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): वर्ष 1985 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. श्रीकांत बाल्दी मंगलवार को मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हो गए। अपनी सेवानिवृत्ति के बाद अब वह रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) के अध्यक्ष पद की कुर्सी संभालेंगे। इस तरह डॉ. श्रीकांत बाल्दी के सहित 5 आईएएस अधिकारी उपमा चौधरी, एआर सिहाग, देवा सिंह नेगी और संजीव भट्टनागर साल के अंतिम दिन सेवानिवृत्त हो गए। इसके अलावा एचएएस अधिकारी जीसी नेगी और सुरेंद्र मोहन सानी भी अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए। अधिकारियों की सेवानिवृत्ति पर उनके लिए विवाई समारोह का आयोजन भी किया गया।
वहीं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ संपादक विनोद भारद्वाज भी सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने विभाग में विभिन्न पदों पर 30 वर्षों से अधिक समय तक अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने 1 जनवरी, 1989 में बतौर सहायक लोक संपर्क अधिकारी पदभार संभाला था। वर्तमान में वह प्रदेश सरकार के गिरिराज साप्ताहिक और हिमप्रस्थ पत्रिका में वरिष्ठ संपादक के रूप में सेवाएं दे रहे थे। सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय में उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
विभाग के निदेशक हरबंस सिंह ब्रसकोन ने विनोद भारद्वाज की विभाग को दी गई मूल्यवान सेवाओं को याद किया तथा उनके खुशहाल और स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने इस अवसर पर विनोद भारद्वाज और उनके परिजनों को सम्मानित किया। विभाग से सहायक सूचना अधिकारी तकनीकी मान सिंह कश्यप 38 वर्ष की सेवा प्रदान करने के बाद जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय शिमला से सेवानिवृत्त हो गए। इसी तरह विभिन्न विभागों से कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी सेवानिवृत्त हो गए।