अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चमका हिमाचल, अजय ठाकुर के साथ ये 3 खिलाड़ी लेंगे कबड्डी चैम्पियनशिप में भाग

punjabkesari.in Sunday, Nov 19, 2017 - 06:20 PM (IST)

बिलासपुर: तेहरान (ईरान) में 22 से 25 नवम्बर तक होने वाली एशियन कबड्डी चैम्पियनशिप में भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान बने अजय ठाकुर के साथ हिमाचल के 3 अन्य खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। एशियन कबड्डी खेलने जा रही भारतीय महिला टीम में हिमाचल की 2 महिला खिलाडिय़ों प्रियंका नेगी व कविता का चयन हुआ है। प्रियंका नेगी सिरमौर में सब इंस्पैक्टर के पद पर तैनात हैं जबकि कविता कुल्लू की रहने वाली है। इसके अतिरिक्त इस एशियन कबड्डी चैम्पियनशिप में हिमाचल के ऊना जिला के निवासी विशाल भारद्वाज भी भारतीय टीम में खेलेंगे।
PunjabKesariहिमाचल के लिए गौरव का विषय
बिलासपुर में पत्रकार वार्ता करते हुए हिमाचल कबड्डी संघ के प्रदेश महासचिव रतन लाल ठाकुर ने बताया कि अजय ठाकुर का भारतीय कबड्डी टीम का कप्तान बनना व हिमाचल के 4 महिला व पुरुष खिलाडिय़ों का भारत की कबड्डी टीमों में चुना जाना पूरे हिमाचल के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि हिमाचल कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार ब्रांटा उर्फ नीटू की अगुवाई में कबड्डी हिमाचल में नित नई ऊंचाइयां छू रही है। उन्होंने हिमाचल के पुलिस महानिदेशक का भी आभार जताया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News