बकरीद के लिए एक लाख रुपए में बिके बिलासपुर के ये 2 बकरे
punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 07:21 PM (IST)

बिलासपुर (ब्यूरो): ईद-उल-अजहा बकरीद को लेकर बिलासपुर जिला में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में बिलासपुर नगर के डियारा सैक्टर के निवासी आरिफ खान व उनके बेटे आयान खान ने नवाब व अब्दुल बकरों को ईद पर्व पर एक लाख रुपए में बेचा है। 17 माह के नवाब व अब्दुल बकरा बिटल नस्ल के हैं। बकरों के मालिक आरिफ खान ने बताया कि उनके बेटे आयान खान ने इनकी परवरिश की है। प्रति माह 4 से 5 हजार रुपए इन बकरों की खुराक पर खर्च किया जाता है। आरिफ खान ने बताया कि उन्होंने 19 माह पहले इन बकरों को खरीदा था। डियारा सैक्टर में नवाब व अब्दुल की लगी बोली स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। इन बकरों को नगर के ही रौड़ा सैक्टर के निवासी हारून खान ने एक लाख रुपए में खरीदा है।