Una: कल कुछ क्षेत्रों में रहेगी बिजली बाधित
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 03:42 PM (IST)
ऊना, (ब्यूरो): 7 फरवरी को विद्युत से संबंधित आवश्यक रखरखाव कार्य के कारण 11 के.वी. फीडर झलेड़ा की बिजली आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। सहायक अभियंता ईं. सुनील कुमार ने जानकारी दी कि इस दौरान फीडर से जुड़े कई क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में अप्पर बसाल, झलेड़ा, रैंसरी, कोटलाखुर्द और औद्योगिक क्षेत्र बसाल शामिल हैं।
यह विद्युत आपूर्ति बंदी आवश्यक मरम्मत और रखरखाव कार्यों को पूरा करने के लिए की जा रही है, जिससे भविष्य में निर्बाध और सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए आवश्यक तैयारी कर लें और बिजली कटौती के दौरान बिजली से चलने वाले महत्वपूर्ण कार्य पहले ही निपटा लें।