Una: उपमुख्यमंत्री 5 फरवरी को श्री राधाकृष्ण मंदिर कोटला कलां की शोभायात्रा में होंगे शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 09:58 AM (IST)

ऊना। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 5 फरवरी को ऊना में श्री राधाकृष्ण मंदिर कोटला कलां के वार्षिक धार्मिक महोत्सव में भाग लेंगे। वे इस अवसर पर राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज के नेतृत्व में निकलने वाली विशाल शोभायात्रा में विशेष रूप से शिरकत करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।

बता दें, श्री राधाकृष्ण मंदिर कोटला कलां में राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज द्वारा हर वर्ष 1 से 12 फरवरी तक धार्मिक महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस दौरान मंदिर में अनेक धार्मिक आयोजनों के क्रम में श्री राधाकृष्ण जी के श्रीविग्रह स्थापना दिवस का उत्सव मनाते हुए ऊना शहर में भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाती है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News