पालमपुर के बस स्टैंड में स्थापित 2 दुकानों के टूटे थे ताले, अब CCTV में सामने आए कुछ लुटेरे

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2019 - 11:12 AM (IST)

पालमपुर(भृगु): हिमाचल प्रदेश के एचआरटीसी व्यवसायिक परिसर में दुकानों के ताले तोड़े जाने की घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज में कुछ युवक देर रात इस व्यवसायिक परिसर में संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए दिखे हैं। बता दें कि यह सीसीटीवी एक दुकानदार द्वारा अपने स्तर पर स्थापित किया गया है। जानकारी अनुसार यह फुटेज उस रात 11:00 और 12:00 बजे के मध्य की है। ऐसे में पुलिस इस फुटेज को अब खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि एचआरटीसी व्यवसायिक परिसर में दो दुकानों के ताले टूटे हुए पाए गए थे यद्यपि चोर सेंधमारी करने में असफल रहे थे। पहले भी इस कमर्शियल कंपलेक्स में कई बार चोरी की घटनाएं घट चुकी हैं। ऐसे में चोरी के मामलों को लेकर यह कॉन्प्लेक्स संवेदनशील माना जाता रहा है।
PunjabKesari

बस अड्डा के साथ सटे हुए होने के कारण कई लोग यहां प्रतिदिन आते जाते हैं देर रात तक लोग भी बस अड्डा परिसर में आते जाते रहते हैं। एचआरटीसी कमर्शियल कंपलेक्स एसोसिएशन के सचिव नीरज शर्मा जिनके दुकान का ताला भी तोड़ा गया था उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर एक सीसीटीवी अपने दुकान के बाहर लगा रखा है। यह सीसीटीवी फुटेज में कुछ युवक देर रात घूमते हुए दिखे हैं। उन्होंने बताया कि संबंध में यह सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी गई है। यद्यपि बस अड्डा परिसर में निगम द्वारा सीसीटीवी स्थापित किए गए हैं परंतु कमर्शियल कंपलेक्स में सीसीटीवी स्थापित नहीं हो पाए हैं जबकि इस कंपलेक्स के दुकानदार कंपलेक्स में भी सीसीटीवी स्थापित किए जाने की मांग रहे है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News