हिमाचल में फिर बिगड़े मौसम के मिजाज, बारिश व बर्फबारी की बनी संभावना

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2020 - 04:55 PM (IST)

शिमला (तिलक राज): हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है और राजधानी शिमला में सुबह से आसमान में बादल छाए हुए है और ठंडी हवाएं चल रही है। जिससे तापमान में गिरावट आई है और लोगों को ठंड में ठिठुरना पड रहा है। वहीं मौसम विभाग ने भी आज ऊपरी क्षेत्रों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। जिससे तापमान में कमी आई है। शिमला में तापमान माइनस 1.4 पहुच गया है जबकि केलांग में माइनस 11, मनाली माइनस 1.8 डलहौजी माइनस 1.2 कुफरी माइनस 4.5 रिकॉर्ड किया गया है और मौसम विभाग की और से आज बारिश और बर्फ़बारी की संभावना भी जताई गई है। वहीं इस दौरान हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में आगामी तीन दिन तक मौसम साफ बना रहेगा। इस दौरान लोगों को ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली है।
PunjabKesari

प्रदेश भर में ठंडी हवाओं का दौर इस दौरान जारी रहेगा। जिससे लोगों को ठंड से जूझना पड़ेगा। बीते 24 घण्टे के दौरान किन्नौऱ सहित ऊपरी क्षेत्रों में हल्का हिमपात हुआ है और हल्की बारिश भी रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह कहाना कि इस दौरान कुछ इलाकों में बर्फ़बारी हो सकती है। हालांकि आगामी तीन दिन तक मौसम साफ बना रहेगा । लेकिन ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। प्रदेश में फिलहाल तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नही आएगी और ठंडी हवाएं चलने की संभावना है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News