सुंदरनगर: सतलुज का जल स्तर बढ़ने से डैहर में पेयजल योजना की ट्राॅली पलटी
punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2024 - 05:34 PM (IST)
डैहर (शर्मा): सुंदरनगर के डैहर में सतलुज नदी का जलस्तर रविवार रात को एकाएक 20 से 30 फीट बढ़ने से उठाऊ पेयजल योजना डैहर की पानी उठाने वाली मोटर ट्रॉली पलट गई। इससे मोटर और अन्य सामान को आंशिक नुक्सान पहुंचा है। सोमवार सुबह ट्रॉली को सीधा करने व आवश्यक मुरम्मत कार्य करते हुए विभाग के कर्मी पेयजल आपूर्ति को बहाल करने में जुट गए। गौरतलब है कि करोड़ों रुपए की लागत से क्षेत्र की 5 पंचायतों के लिए वर्ष 2023 में उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण हुआ था। अधिशासी अभियंता सुंदरनगर रजत गर्ग ने बताया कि उठाऊ पेयजल योजना डैहर की ट्रॉली सतलुज नदी में जल स्तर बढ़ने से पलट गई है। ट्रॉली, मोटर व अन्य कलपुर्जों को नुक्सान पहुंचा है। मुरम्मत कार्य प्रगति पर है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here