Una: सोए रह गए घरवाले, लाखों की नकदी व आभूषण ले उड़े चोर
punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2024 - 07:47 PM (IST)
अम्ब (अश्विनी): पुलिस थाना अम्ब के तहत शिवपुर में चोर गिरोह ने एक घर में सेंधमारी कर लाखों रुपए के आभूषणों सहित घर में रखी करीब 50 हजार रुपए की नकदी पर हाथ साफ किया है। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके का मुआयना करके जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात्रि चोर गिरोह ने घर में सो रहे परिवार के लोगों की मौजूदगी में घर में सेंधमारी कर कमरे में अलमारी में पड़े लाखों रुपए के आभूषण और नकदी चुरा ली।
ग्राम पंचायत प्रधान शिवपुर ममता रानी ने बताया कि वार्ड नंबर 2 में देसराज के घर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद साथ लगते नरेंद्र कुमार के घर में भी सेंधमारी करने का प्रयास किया, लेकिन चोर वहां चोरी करने में सफल नहीं हो पाए। प्रधान ने चोरी की वारदात को देखते हुए पुलिस विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और चोरों को पकड़ने की मांग की है। एसएचओ अम्ब गौरव भारद्वाज ने कहा कि पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here