बैंक की किस्तें नहीं भर पाया टैक्सी चालक, परेशान होकर ऐसे गले लगाई मौत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 22, 2020 - 07:59 PM (IST)

पपरोला (गौरव) : बैजनाथ थाना के तहत लूगट गांव में एक टैक्सी चालक ने कार लोन की किस्तों न भर पाने के तनाव के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 31 वर्षीय बलवंत सिंह पुत्र सुरेश निवासी लूंगट के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक उक्त टैक्सी चालक ने वर्ष 2015 में एक निजी बैंक से लोन लेकर एक कार खरीदी थी। पिछले काफी समय से वह दिल्ली में टैक्सी चलाता था, लेकिन कोरोना कॉल में लॉकडाउन लगने के बाद युवक दिल्ली से अपने घर वापिस आ गया था। सूत्रों से जानकारी मिली है कि लॉकडाउन में काम ठप्प होने के चलते टैक्सी चालक कार लोन की किस्तों की अदायगी नहीं कर पा रहा था। परिजनों ने पुलिस को दिए ब्यान में कहा कि कर्ज की किस्तें चुकाने में असमर्थ होने के चलते पिछले कुछ दिनों से तनाव में था। सोमवार रात को बलवंत सिंह ने खाना भी नहीं खाया था। मंगलवार सुबह उक्त टैक्सी चालक की पत्नी ने जब दूसरे कमरे में जाकर देखा तो उसका पति पंखे से लटका हुआ था, जिसके बाद उसके शोर मचाने के बाद परिजन व समीपवर्ती लोग वहां इकड़ा हो गए। जिसके बाद संबंधित पंचायत की ओर से पुलिस को इस घटना के बारे सूचित किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News