कुटलैहड़ में कार से पकड़ा कैश, चालक नहीं दे पाया संतोषजनक जवाब

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2024 - 07:49 PM (IST)

ऊना (विशाल): ऊना जिले में लोकसभा चुनाव और 2 विधानसभा उपचुनाव को लेकर पूरा प्रशासनिक अमला आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित बनाने को लगातार सक्रिय है। चुनाव में धन बल के इस्तेमाल की आशंका को रोकने के लिए जगह-जगह चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन और पुलिस की टीमें जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सतर्कता एवं गहनता से चैकिंग कर रही हैं। इसी के तहत पुलिस की टीम ने रविवार रात को कुटलैहड़ विस क्षेत्र के डुमखर में चैकिंग के दौरान एक निजी कार से 57,500 रुपए की नकदी बरामद की।

चालक की पहचान ऊना शहर के निवासी के रूप में हुई है। एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने चालक से कैश के संबंध में जानकारी मांगी, जिसका वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद पुलिस ने कैश को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि चुनावों में आदर्श आचार संहिता के दौरान जनता को 50 हजार से अधिक नकद धनराशि लेकर चलने पर उससे जुड़े दस्तावेज साथ रखने अनिवार्य हैं। 50 हजार से अधिक की नकदी ले जाने पर संबंधित को उसके सोर्स और खर्च को लेकर साक्ष्य देने होंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News