बड़ा भंगाल में फंसे भेड़ पालकों की सहायता को लेकर एक्शन मोड में सरकार, एक और दल रवाना

punjabkesari.in Sunday, Oct 14, 2018 - 11:25 AM (IST)

शिमला/कांगड़ा: कांगड़ा जिला के बड़ा भंगाल क्षेत्र में भारी बर्फबारी के कारण फंसे भेड़ पालकों की सहायता के लिए 2 बचाव दलों को रवाना किया गया है। मुख्य सचिव बी.के. अग्रवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इनमें से एक दल गत शुक्रवार को बैजनाथ से रवाना होकर होली पहुंचा तथा दूसरा दल शनिवार को होली से बड़ा भंगाल के लिए रवाना हो गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बर्फबारी में फंसे भेड़ पालकों की दिक्कतों को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए उनको संरक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए थे। इस क्षेत्र में हैलीकॉप्टर उतारना संभव नहीं है। मुख्य सचिव ने कहा कि कांगड़ा के जिलाधीश संदीप कुमार ने उपयुक्त बचाव दल का गठन कर शीघ्र इसे रवाना किया। 
PunjabKesari

इस दल में पटवारी बड़ा भंगाल व 4 पर्वतारोही दल के सदस्यों सहित 3 स्थानीय लोग शामिल हैं। टीम के साथ 20 जोड़ी डकबैक जूते भी भिजवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अगर घुमंतू लोगों को आर्थिक सहायता कि जरूरत पड़ती है तो दल के पास प्रशासन द्वारा राशि भेजी गई है। यह टीम भेड़ पालकों के साथ निरंतर संपर्क में रहेगी तथा प्रशासन को समय-समय पर वास्तविक स्थिति से अवगत करवाती रहेगी। मुख्य सचिव ने बताया कि 15 सदस्यीय एक और दल रविवार 14 अक्तूबर को बड़ा भंगाल के लिए रवाना होगा। यह टीम मुल्थान से मुरालधार-थमसर की तरफ से रवाना होगी, जिसमें मनाली पर्वतारोही दल के 3 प्रशिक्षक तथा 12 स्थानीय लोग शामिल हैं। दल के सदस्यों को पर्याप्त मात्रा में खाद्य पदार्थ तथा कम्बल उपलब्ध करवाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News