Una: गरीब कैसे भरे अपना पेट, डिपुओं में नहीं मिल रहा पूरा राशन तो सब्जियों के भी बढ़े रेट
punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 01:02 PM (IST)
ऊना, (मनोहर लाल): महंगाई बेकाबू होती जा रही है। बढ़ती महंगाई ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। हालात ये हैं कि लोगों को उचित मूल्य की दुकानों (डिपुओं) में पूरा राशन नहीं मिल रहा है और दूसरी तरफ सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। आजकल जहां सब्जियां काफी सस्ती हो जाती थीं जोकि इस बार काफी महंगी हैं।
पहले लोग डिपुओं में सस्ता राशन मिलने पर सब्जियों की जगह दालों इत्यादि का सेवन कर लेते थे लेकिन अब डिपुओं में राशन भी पूरा नहीं मिल रहा है। आखिर महंगाई के इस दौर में गरीब आदमी कैसे अपना पेट भरे। जिला ऊना के अनेक ग्रामीण क्षेत्रों के डिपुओं में इस बार दालें गायब रहीं। कई स्थानों पर लोगों को डिपुओं में केवल चीनी या एक-दो अन्य वस्तुएं ही मिलीं।
ऐसे में अनेक परिवार बाजार से महंगे रेट पर दालें व अन्य सामान खरीदने के लिए मजबूर हैं। वहीं दूसरी तरफ सब्जियों की बात करें तो स्थिति यह है कि आम आदमी सब्जी खरीदने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। ए.पी.एम.सी. सचिव भूपिन्द्र सिंह ने कहा कि आजकल बारिश नहीं हो रही है जिस कारण सब्जियों का उतना उत्पादन नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि इस समय अधिकतर सब्जियां पंजाब व अन्य स्थानों से आ रही हैं और इसी कारण ये महंगी हैं। डी. एफ.एस. सी. ऊना राजीव शर्मा ने माना कि डिपुओं में राशन की दिक्कत थी। उन्होंने कहा कि अब दालें व अन्य सामान आ गया है और शीघ्र ही डिपुओं में पहुंच जाएगा।
सब्जी मंडी ऊना में सब्जियों के दाम इस प्रकार रहे
मटर हरा 65 से 85 रुपए, शिमला मिर्च 45 से 50 रुपए, अदरक 55 से 70 रुपए, फूल गोभी 38 से 45 रुपए, बंद गोभी 22 से 30 रुपए, बींस 37 से 45, टमाटर 32 से 40 रुपए, लहसुन 300 से 350, अदरक 55 से 70, बैंगन 15 से 23 रुपए, गाजर 20 रुपए, प्याज 37 से 42 व आलू 18 से 22 रुपए किलो की दर से बिका है।