शादी की खुशियां मातम में बदली.. कुर्सी पर बैठे व्यक्ति को आया Heart Attack, हुई मौत
punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 04:48 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में स्थित भराड़ी थाना क्षेत्र के चलालडू गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक शादी समारोह में शामिल होने आए एक व्यक्ति की अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति बारात में जाने की तैयारी कर रहा था और कुर्सी पर बैठा हुआ था। इसी दौरान, वह अचानक अचेत होकर नीचे गिर पड़ा। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया, मौत का कारण हृदयाघात (Heart Attack) माना जा रहा है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 36 वर्षीय विपन कुमार के रूप में हुई है, जो ऊना जिले के स्तोथर गांव के रहने वाले थे। विपन चलालडू गांव में अपने एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए आए थे। रविवार की शाम को शादी की बारात जानी थी, जिसकी तैयारियां चल रही थीं। विपन भी बारात में शामिल होने के लिए तैयार होकर एक कुर्सी पर बैठे थे। अचानक, वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। परिवार और अन्य लोगों ने तुरंत विपन को उठाया और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी पहुंचाया। लेकिन, दुर्भाग्यवश, वहां मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद शादी के माहौल में मातम पसर गया। शादी की खुशी का माहौल अचानक गम में बदल गया।
घटना की सूचना भराड़ी पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घुमारवीं अस्पताल भेज दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। डीएसपी घुमारवीं, चंद्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके।
इस दुखद घटना के बाद, बारात में जाने वालों की संख्या भी काफी कम हो गई। कुछ ही लोग शादी की रस्मों को पूरा करने के लिए बारात लेकर रवाना हुए। परिवार और गांव में इस अप्रत्याशित मौत से गहरा शोक है। विपन के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके अचानक चले जाने से सभी हैरान और दुखी हैं।