जोनल अस्पताल में इस सुविधा के लिए तड़प रहे मरीज

punjabkesari.in Saturday, Sep 01, 2018 - 10:44 AM (IST)

मंडी : जोनल अस्पताल के वार्डों में मरीजों को पेयजल नहीं मिल रहा है, जिस कारण लोगों को बाहर से मोल देकर पानी खरीदना पड़ रहा है या फिर अन्यत्र भटकना पड़ रहा है। इससे पहले भी कई बार अस्पताल में पानी न मिलने के कारण मरीजों को परेशान होना पड़ा है। जोनल अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में मरीजों को पानी बहुत ही कम मात्रा में मिल रहा है, जिस कारण उन्हें मजबूरन बाहर से पानी लाना पड़ रहा है। इस बारे पहले भी कई बार अस्पताल प्रशासन को बताया गया है, लेकिन बावजूद इसके अब तक समस्या का हल नहीं हो पाया है।

अस्पताल में मैडीकल कालेज से अटैच होने के बाद मरीजों की ओ.पी.डी. में बढ़ौतरी हुई है, लेकिन अब भी विभाग द्वारा पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं की गई है, जिस कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अब अस्पताल में पेयजल की उचित व्यवस्था के लिए नई पेयजल पाइप लाइन बिछाई गई है, ताकि  यहां मरीजों को पेयजल उचित मात्रा में उपलब्ध हो सके, वहीं सर्जिकल वार्ड में भी नल न होने के चलते मरीजों को दूसरे वार्डों से पीने के लिए पानी लाना पड़ रहा है। अस्पताल प्रशासन को चाहिए कि अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए पानी की स्टोरेज को बढ़ाया जाए, ताकि अस्पताल में उचित पेयजल मरीजों को उपलब्ध हो सके तथा उन्हें पानी के लिए कहीं दूसरे वार्डों में न भटकना पड़े। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News