तीसा में बारिश न होने बढ़ा ठंड का प्रकोप, जमने लगे पानी के स्त्रोत
punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2022 - 06:05 PM (IST)

तीसा (सुभानदीन): जिले के चुराह क्षेत्र में बारिश न होने के कारण बागवान व किसानों की मुश्किलें बढऩे लगी हैं। साथ ही ठंड से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। पाइपें व पानी के स्त्रोत जमने शुरु हो गए हैं। ऐसे में पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं हो पा रही है। इसके चलते बागवान व किसान चिंतित हैं। दिसम्बर व जनवरी महीने में सेब के पौधों में तोलिए व खाद डालने के उपयुक्त माना जाता है।
इस स्थिति में बारिश का न होना सबके लिए चिंता का विषय बना हुआ है। क्षेत्र के बागवान हरि सिंह, जयसिंह, राकेश, मुकेश कुमार, राज सिंह, नंद कुमार, रमेश कुमार, तिलक राज, रतन सिंह, व अन्य लोगों का कहना है कि अगर अभी से ही मौसम की मार से बागवानी क्षेत्र काफी प्रभावित हो गई है। सेब की फसल पूरी तरह लड़ खड़ा गई तो आने वाला समय इसकी पूरी भरपाई नहीं कर पाएगा।