इस Toll Plaza पर उड़ाई जा रही Supreme Court के आदेशों की धज्जियां, प्रशासन बना मूक दर्शक (Video)
punjabkesari.in Monday, Jul 26, 2021 - 08:33 PM (IST)
कालका-शिमला फोरलेन पर सनवारा ,धर्मपुर में एक नया टोल प्लाज़ा बनाया गया है। ये टोल प्लाज अभी पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुआ है। पंचकूला-कालका से शिमला की तरफ जाने वाले रोड पर टोल प्लाज़ा काम चल रहा है, जिसके कारण दोनों तरफ का ट्रैफिक एक ही तरफ डाइवर्ट कर दिया है और जिसके चलते एक ही तरफ सारा ट्रैफिक होने और फिर यहां पर टोल वसूलने के चलते अकसर यहां पर जाम की स्थिती बनी रहती है.. लेकिन टोल वसूल रही कंपनी को इस सब से कुछ लेना देना नहीं।


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            