डीसी के पास पहुंची मां बोली ...तो रूक जाएगा बेटे का इलाज

punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 06:18 PM (IST)

हमीरपुर : ग्राम पंचायत धलोट के भुराण गांव की महिला ने पंचायत प्रधान और सचिव पर बीपीएल सूची से जबरन गलत तरीके से उसके परिवार का नाम काटे जाने के आरोप लगाए हैं। इस सिलसिले में महिला ने मंगलवार को डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक को शिकायत सौंपी है। महिला का कहना है कि उसका छह साल का बेटा है, जिसका इलाज आईजीएमसी से चल रहा है। महिला का कहना है कि कुछ दिन पहले ही पंचायत में ग्राम सभा हुई थी, लेकिन उसमें उनका नाम नहीं काटा गया था। ग्राम सभा में मौजूद लोगों, वार्ड पंच तथा उप प्रधान और प्रधान ने नाम काटने से इंकार किया था, लेकिन शाम पांच बजे के बाद पंचायत सचिव और प्रधान ने बीपीएल सूची से उनका नाम काट दिया। महिला का कहना है कि हर महीने इलाज के लिए जब वह अस्पताल में जाते हैं, तो बीपीएल का कार्ड उनके काम आता है। अगर यह बीपीएल का कार्ड नहीं होगा तो हर महीना उनका खर्च 10 से 15 हजार होगा। 

महिला बंदना देवी का कहना है कि उन्हें सस्ते राशन के कोई भूख नहीं है। छह साल के बेटे का इलाज चल रहा है, जिसके लिए बीपीएल कार्ड की उनको सख्त जरूरत है। इस कार्ड के सहारे ही उनका उपचार चल रहा है। यदि बीपीएल सूची से उनका नाम काट दिया जाता है, तो वह बच्चे का उपचार भी नहीं करवा पाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामसभा में किसी ने भी उनका नाम बीपीएल सूची से काटने के लिए स्वीकृति नहीं दी थी। लेकिन बाद में मनमर्जी से ही प्रधान और सचिव ने उनका नाम काट दिया है। वह डीसी हमीरपुर के पास शिकायत लेकर पहुंचे हैं, ताकि उनका नाम बीपीएल सूची में एक बार फिर जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि 10 साल तक उनके बच्चे का उपचार चलेगा। तब तक उनका नाम बीपीएल सूची से ना काटा जाए ताकि वह अपने बच्चे का उपचार करवा सकें। गौरतलब है कि बीपीएल सूची से नाम काटे जाने की शिकायतें लगातार जिला प्रशासन के पास पहुंच रही हैं। पिछले दिनों कई पंचायतों में बीपीएल चयन को लेकर विवाद सामने आ रहे हैं। शिकायतें मिलने के बाद संबंधित खंड विकास अधिकारियों को जिला प्रशासन की तरफ से जांच के आदेश दिए जा रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News