हरीपुर में अधेड़ ने मौत को लगाया गले

punjabkesari.in Friday, Sep 03, 2021 - 11:07 AM (IST)

हरिपुर (गगन कुमार) : पुलिस थाना क्षेत्र हरिपुर के तहत निकटवर्ती क्षेत्र नंदपुर भटोली में एक व्यक्ति ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामला वीरवार शाम का है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव का निवासी कश्मीर सिंह (51) ने अपने निर्माणाधीन मकान की खिड़की के साथ चुनरी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना के बारे में ग्राम पंचायत नंदपुर भटोली के उपप्रधान ने फोन के माध्यम से पुलिस थाना हरिपुर में सूचना दी। सूचना मिलने के उपरांत पुलिस थाना हरिपुर से टीम थाना प्रभारी सुशील कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची तथा वहां जाकर स्थिति का जायजा लिया। व्यक्ति ने यह कदम किस बजह से उठाया इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर शव को कब्जे में लेकर परिजनों के बयान कलमबद्ध किए हैं। थाना प्रभारी सुशील कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए देहरा भेजने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में सी.आर.पी.सी. की धारा 174 के तहत कार्रवाई कर रही है। प्रथम दृष्टि में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम के उपरांत ही चल पाएगा। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News