लकड़ी के कीलटे के सहारे मरीज की जान, आजादी के कई वर्ष बीते पर नहीं मिली सड़क

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 07:46 PM (IST)

नाहन (सतीश शर्मा) : भले ही सरकार हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के दावे करती हा,े मगर हकीकत यह है कि आज भी सड़क सुविधा ना मिलने से लोग कई परेशानियां उठा रहे है। आज जो तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं यकीन मानिए उसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। तस्वीरें रेणुका विधानसभा क्षेत्र के फाइल गांव की है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि लोग कैसे एक महिला को उठाकर ले जा रहे है। दरअसल गांव की यह महिला अचानक बीमार पड़ गई जिसे लोगों द्वारा अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। अस्पताल ले जाने के लिए लकड़ी से बने कीलटे का सहारा लिया जा रहा है। लोग कीलटे में महिला को डालकर उसे पीठ में उठाकर अस्पताल की तरफ ले जा रहे है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब भी कोई यहां बीमार पड़ता है तो इसी तरीके से उसे अस्पताल पहुंचाना पड़ता है क्योंकि यहां सड़क की सुविधा नहीं है। 

क्षेत्र के लोगों की माने तो यह गांव मुख्य सड़क से करीब 3 से 4 किलोमीटर दूर है। ऐसे में तंग रास्तों से मरीजों को सड़क तक पहुंचाना कितना कठिन होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। इस रास्ते से जाना इतना मुश्किल है कि मरीज को ले जा रहे लोगों की भी जान पर बन आती है। लोगों का कहना है कि सड़क सुविधा ना होने से उन्हें कई तरह की दिक्कतें पेश आती है लोगों  कि सरकार सेे मांग है। गांव तक इतनी सड़क बनाई जाए कि लोगों को कम से कम एंबुलेंस सुविधा तो मिले। इस गांव में जब भी कोई व्यक्ति बीमार पड़ता है तो इस तरह की तस्वीरें यहां अक्सर पेश आती है। देखना होगा कि कब सरकार और नुमाइंदे कुम्भकर्णी नींद से जागते हैं और लोगों को यहां सड़क सुविधा मिल पाती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News