Hamirpur: खेत में छिड़की दवाई से 2 युवकों और 1 महिला की तबीयत बिगड़ी

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 03:07 PM (IST)

नादौन, (जैन): नादौन की फसटे पंचायत के बटाहली गांव में घास की दवाई की चपेट में आ जाने से दो युवक, एक महिला और पालतू पशुओं की तबीयत बिगड़ गई। मिली जानकारी के अनुसार घास की दवाई के कारण गांव के कुलदीप कुमार को खून की उल्टियां होने पर उसे नादौन अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

कुलदीप के भाई की भैंस की तबीयत भी काफी बिगड़ गई है, जिसका उपचार चल रहा है। वहीं उनके पड़ोस में रहने वाली ज्योति देवी को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि गांव के ही बलवंत की स्थिति पहले से बेहतर है। उक्त लोगों के परिजनों ने बताया कि उनके घरों के साथ लगते खेत में उसके मालिक ने घास को खत्म करने के लिए दवाई डलवाई, जिससे आस-पड़ोस के लोग और पशु इसकी चपेट में आ गए। पंचायत प्रधान तिलक राज ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News