नशा माफिया व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सरकार कृतसंकल्प

punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 10:12 AM (IST)

इंदौरा : राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा, अवैध खनन को रोकने, नशाखोरी तथा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह से कृतसंकल्प है। यह शब्द मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इंदौरा स्थित इंदपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि वन, खनन व नशा माफिया से निपटने के लिए सरकार द्वारा होशियार सिंह हैल्पलाइन 1090 शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा नशे के विरुद्ध सख्ती करने से अब नशा तस्करों ने हिमाचल का रुख करना शुरू कर दिया है लेकिन हिमाचल पुलिस ने बॉर्डर एरिया में संयुक्त अभियान चलाए हैं, जिसके सार्थक परिणाम सामने आए हैं। सी.एम. जयराम ठाकुर ने प्रदेश में बढ़ रहे नशे पर ङ्क्षचता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि नशे की कुरीति से निपटने के लिए अंतर्राज्यीय संयुक्त अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने उक्त समारोह के माध्यम से नशाखोरी मिटाने के लिए प्रदेश की जनता से सहभागिता व सक्रियता की अपील की। उन्होंने जनता से इस कुरीति से निपटने हेतु सहयोग की अपील की।

वे जिला कांगड़ा के इंदौरा में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मार्च माह में नूरपुर बस दुर्घटना में मृतकों को याद किया व उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा जिला के इंदौरा में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए तिरंगा फहराया तथा राज्य पुलिस, जम्मू व कश्मीर पुलिस, गृह रक्षकों, एन.सी.सी., स्काऊट्स एंड गाइड्स व एन.एस.एस. के कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली, वहीं विधायक रीता धीमान ने मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाकर व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री को तलवार भेंट की। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार विशेष रूप से उनके साथ समारोह में उपस्थित रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News