Himachal: पुलिस ने जब्त की नशा तस्कर की 1.20 करोड़ रुपए की संपत्ति

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 07:34 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): जिला मुख्यालय धर्मशाला के तहत आते रक्कड़ में पुलिस द्वारा नशा तस्कर संजय कुमार उर्फ छप्पन की 1 करोड़ 28 लाख रुपए के करीब संपत्ति जब्त कर ली गई है। कांगड़ा पुलिस को यह संपत्ति जब्त के आदेश दिल्ली समक्ष प्राधिकरण एवं प्रशासक, एसएएफईएम एवं एनडीपीएसए से सहमति मिल गई है। जानकारी अनुसार धर्मशाला रक्कड़ में विभिन्न स्थानों का नशा तस्कर संजय खनियारा की महिला के साथ मिलकर बड़ी तस्करी का खेल चला रहा था। इसके माध्यम से उक्त ड्रग तस्कर की 1 करोड़ 27 लाख 71 हजार 816 रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। इनमें एक संपत्ति 1 करोड़ 2 लाख 94 हजार 300 रुपए, दूसरी 22 लाख 59 हजार 600 रुपए तथा एक महिंद्रा स्कॉर्पियो वाहन 2 लाख, 17 हजार 916 रुपए मूल्य की है।

इसके अतिरिक्त जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा पूर्व में भी 51 लाख की अवैध संपत्ति की जब्ती की पुष्टि की जा चुकी है। गौरतलब है कि 6 अप्रैल 2025 को संजय कुमार उर्फ छप्पन पुत्र गुरदेव कपूर निवासी गांव व डाकघर रक्कड़ धर्मशाला जिला कांगड़ा तथा उसकी साथी सुमन कुमारी उर्फ वर्षा पुत्री प्रताप चंद निवासी खनियारा को 1.246 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस संबंध में पुलिस थाना धर्मशाला में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 6 अप्रैल को मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस थाना धर्मशाला जिला कांगड़ा द्वारा आरोपी संजय कुमार उर्फ छप्पन की अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों की वित्तीय जांच की गई, जिसमें उसके द्वारा अवैध रूप से बनाए गए मकानों, अन्य संपत्तियों और वाहनों का मूल्यांकन किया गया। इसके तहत पुलिस थाना धर्मशाला द्वारा आरोपी की संपत्तियों को जब्त/फ्रीज करने की कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई।

इस अधिनियम के अंतर्गत यह आदेश भी दिया गया कि जब्त की गई संपत्तियों को न तो बेचा जा सकता है और न खरीदा जा सकता है और न ही किसी अन्य प्रकार से उपयोग में लाया जा सकता है। जब तक पुलिस थाना प्रभारी या सक्षम प्राधिकारी एवं दिल्ली से अनुमति प्राप्त न हो। संजय कुमार उर्फ छप्पन लंबे समय से नशे के व्यापार में संलिप्त था और उसे पकड़ने के लिए जिला पुलिस द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे थे। इससे पूर्व भी उस पर एक्ट के तहत 18 मार्च 2018 में मुकद्दमा दर्ज किया गया था तथा उसके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत तीन अन्य मामले भी दर्ज हैं। 16 जून को सक्षम प्राधिकारी एवं प्रशासक, एसएएफईएम एवं एनडीपीएसए दिल्ली से आरोपी संजय कुमार उर्फ छप्पन की दो अवैध संपत्तियों तथा एक वाहन की जब्ती के आदेश प्राप्त हुए।

पुलिस जिला कांगड़ा  एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री का कहना है कि यह न केवल कांगड़ा पुलिस की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का प्रमाण है, बल्कि यह भी स्पष्ट करता है कि नशे के व्यापार में शामिल लोगों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। कांगड़ा पुलिस द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ कठोर कार्रवाई निरंतर जारी है। भविष्य में भी इस अवैध धंधे में संलिप्त आरोपियों की संपत्तियों की जांच और जब्ती की प्रक्रिया पूरी दृढ़ता से जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News