सीजन के पहले हिमपात ने धौलाधार पर बिखेरी चांदी, पारा शून्य से भी नीचे पहुंचा

punjabkesari.in Monday, Nov 16, 2020 - 09:22 AM (IST)

पालमपुर (भृगु): सीजन के पहले  हिमपात ने धौलाधार पर चांदी  बिखेर दी है। धौलाधार की पहाड़ियों पर खूब हिमपात हुआ है । वहीं लगभग 10000 फुट की ऊंचाई पर स्थित श्री आदि हिमानी चामुंडा मंदिर लगभग पूरी तरह से हिमपात की चपेट में आ गया है मंदिर परिसर में इन दिनों निर्माण कार्य जारी है तथा श्रमिक तथा राजमिस्त्री मंदिर परिसर में ही टिके हुए हैं। बताया जा रहा है कि रविवार देर साईं मंदिर परिसर के आसपास हिमपात आरंभ हुआ तथा यह क्रम रात भर जारी रहा ऐसे में मंदिर परिसर के आसपास लगभग 6 इंच तक बर्फ की मोटी परत जमा हो गई है जिस कारण वहां तापमान लुढ़क कर शून्य से कम जा पहुंचा है। वहीं धौलाधार की चोटियों पर भी हिमपात दर्ज किया गया है जिस कारण क्षेत्र में ठंड प्रचंड हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News