पहले 24 अब 12 घंटे ही मिलती हैं जैनरिक दवाइयां

punjabkesari.in Monday, Oct 08, 2018 - 02:59 PM (IST)

शिमला (जस्टा): आई.जी.एम.सी. के जैनरिक स्टोर में रात को दवाइयां नहीं मिल रही हैं। पहले जैनरिक स्टोर में 24 घंटे मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां प्रदान की जाती थीं, वहीं अब मरीजों को 12 घंटे दवाइयां मिल पा रही हैं। स्टोर में रात के समय में ताला जड़ दिया जाता है। जैनरिक स्टोर 5 बजे ही बंद हो जाता है। बता दें कि 330 दवाइयों में से कुल 100 दवाइयां ही मरीजों के लिए बड़ी मुश्किल से उपलब्ध करवाई गई थीं। भले ही कुछ एक दवाइयां ही जैनरिक स्टोर में होती थीं लेकिन इसका एक फायदा यह भी था कि 24 घंटे खुला होने से यहां पर मरीजों को कभी लाभ मिल जाता था। 

स्टोर में स्टाफ भी हुआ कम 
जैनरिक स्टोर में स्टाफ भी कम कर दिया है। मैडीकल स्टोर के काऊंटर पर पहले जहां पर 12 कर्मचारी बैठते थे, वहीं अब 6 ही कर्मचारी बचे हैं। स्टाफ न होने की वजह भी जैनरिक स्टोर को 12 घंटे खुला रखने का कारण बताया जा रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News