रमेश धवाला की अनदेखी पर कार्यकर्ताओं ने लिया ये निर्णय, पढ़ेंं खबर
punjabkesari.in Thursday, Sep 27, 2018 - 10:45 PM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक): ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला व मंडल ज्वालामुखी के संगठन के बार-बार आग्रह पर भी ज्वालामुखी के नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले 4 दिनों से लगातार सामूहिक इस्तीफों का दौर चला हुआ है। मंडल अध्यक्ष चमन पुंडीर ने कार्यकर्ताओं को संयम बरतने की सलाह दी है। उधर, कार्यकर्ताओं ने अपने नेता रमेश धवाला की अनदेखी पर संघर्ष छेड़ने का निर्णय लिया है, जिसके लिए शीघ्र ही बस अड्डे के पास क्रमिक अनशन का भी कार्यक्रम तैयार कर लिया है। इसमें भाजपा नेता पूर्व मंदिर न्यासी कमल किशोर, भाजपा नेता पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बाबू राम शर्मा, सह मीडिया प्रभारी दीपक खौला शुरूआत करने जा रहे हैं जिसमें बारी-बारी सभी कार्यकर्ता रोष स्वरूप अनशन करेंगे।
सरकार या संगठन का नहीं होगा विरोध
कार्यकर्ताओं का कहना है कि इसमें सरकार या संगठन का कोई विरोध नहीं होगा। यह कार्यक्रम सिर्फ विधायक रमेश धवाला से की जा रही वायदाखिलाफी व पार्टी के लिए दी गई कुर्बानियों के बावजूद अनदेखी पर आक्रोश प्रदर्शन है। वीरवार को किसान मोर्चा भाजपा ज्वालामुखी के नेता प्रताप चौधरी, प्यार चंद, कुलदीप कुमार, राजकुमार, रमेश चंद, प्रकाश चंद व रूप चंद ने अपने पद से इस्तीफे दे दिए हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रीतम भाटिया, बाबू राम शर्मा, कमलेश, राजकुमार, देसराज, जोगिंद्र व जसवंत आदि ने भी अपने पदों से इस्तीफे सौंप कर मंडल ज्वालामुखी को भेज दिए हैं।