आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के पदों पर भर्ती के लिए इस दिन होंगे साक्षात्कार
punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 04:41 PM (IST)

सोलन। समेकित बाल विकास परियोजना धर्मपुर के अंतर्गत 05 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व 03 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार 21 अगस्त, 2025 को प्रातः 11.00 बजे उपमण्डलाधिकारी बद्दी के कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर ने दी। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वृत्त बरोटीवाला की ग्राम पंचायत बरोटीवाला के आंगनबाड़ी केन्द्र बरोटीवाला-1, आंगनबाड़ी वृत्त बरोटीवाला की ग्राम पंचायत मन्धाला के आंगनबाड़ी केन्द्र कुल्हाडीवाला, आंगनबाड़ी वृत्त बरोटीवाला की ग्राम पंचायत नालका के आंगनबाड़ी केन्द्र रिल्लीकला, आंगनबाड़ी वृत्त पट्टा की ग्राम पंचायत बरोटीवाला के आंगनबाड़ी केन्द्र दामूवाला तथा आंगनबाड़ी वृत्त पट्टा की ग्राम पंचायत सूरजपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र धौलर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक-एक पद भरे जाएंगे।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वृत्त बरोटीवाला की ग्राम पंचायत मन्धाला के आंगनबाड़ी केन्द्र सैसीवाला, आंगनबाड़ी वृत्त बरोटीवाला की ग्राम पंचायत कालुझण्डा के आंगनबाड़ी केन्द्र कलरांवाली तथा आंगनबाड़ी वृत्त पट्टा की ग्राम पंचायत सूरजपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र टिपरा में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के एक-एक पद भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता को इन पदों के लिए 14 अगस्त, 2025 सांय 05.00 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर के कार्यालय में अपना आवेदन प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने कहा कि उपरोक्त पदों के लिए वही महिला उम्मीदवार पात्र होंगी जो सम्बन्धित आंगनबाड़ी केन्द्र के लाभान्वित क्षेत्र में प्रथम जनवरी, 2025 को सामान्य रूप से रह रहे परिवार से सम्बन्ध रखती हो।
उन्होंने कहा कि इसके लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उम्मीदवार के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो उत्तीर्ण होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में उम्मीदवार को तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार द्वारा जारी एवं प्रतिहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
उन्होंने कहा कि आवेदक को आवेदन पत्र के साथ आयु, उच्च शैक्षणिक योग्यता, दिव्यांग, विधवा, स्टेट होम अथवा बालिका आश्रम के इनमेट्स, बेसहारा, असहाय एवं परित्यक्ता, तलाकशुदा, जिनके पति पिछले सात वर्षों से लापता हो, जाति प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र संलग्न करना चाहिए। उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दिन इन सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियां भी अपने साथ लानी होंगी। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।