कांस्टेबल ने ड्रीम-11 पर टीम बनाकर जीता 1.15 करोड़ का जैकपाॅट

punjabkesari.in Sunday, Jul 25, 2021 - 12:11 PM (IST)

बिलासपुर: हिमाचल पुलिस के एक काॅन्सटेबल ने ड्रीम-11 पर टीम बनाकर 1.15 करोड़ का जैकपाॅट जीता है। घुमारवीं थाना में तैनात कांस्टेबल सुनील ने भारत और श्रीलंका के मध्य खेले गए तीसरे एक दिवसीय मुकाबले के दौरान अपनी टीम ड्रीम-11 पर तैयार की थी और फिर 1.15 करोड़ रुपए की राशि जीती है। कांस्टेबल सुनील को क्रिकेट का बहुत शौक है। इससे पहले भी वह ड्रीम 11 टीम बनाकर दो बार 10000 से  15000 जीत चुके हैं। सुनील बिलासपुर जिला के बैरी राजदानियां गांव के रहने वाले हैं यह 2016 में पुलिस विभाग में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुए थे। तथा कुछ माह पूर्व उनकी तैनाती घुमारवीं थाना में हुई। शुक्रवार को भारत और श्रीलंका के मैच के लिए इन्होंने अपनी ड्रीम-11 टीम बनाई थी, जिसमें यह पहले स्थान पर रहे और इन्हें 1.15 करोड़ रुपए मिलेंगे। कांटेस्ट में फस्र्ट प्राइज की खबर मिलते ही इलाके में खुशी की लहर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News