लड़कियों को प्रताड़ित करने वाले कंडक्टर ने माफी मांगी

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2017 - 01:08 PM (IST)

नादौन: हिमाचल प्रदेश में नादौन के गत दिनों सरकारी बस में स्कूल की छात्राओं से दुर्व्यवहार करने वाले सरकारी बस के परिचालक ने छात्राओं से अपनी हरकत पर माफी मांग ली। माफी मांगने और आगे से ऐसी हरकत न करने की शपथ लेकर मामले को सहमति से सुलझा लिया गया। नादौन थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि नगरोटा बगवां बस डिपो के एक परिचालक के विरुद्ध राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या की छात्राओं ने दुर्व्यवहार और थप्पड़ मारने का आरोप लगाया था, जिसकी शिकायत छात्राओं ने नादौन थाने में की थी।

पुलिस ने कर रही मामले की कार्रवाई
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी परिचालक को जांच के लिए नादौन बुलाया तथा स्कूल में छात्राओं के समक्ष पेश करके जरूरी कार्रवाई की। प्रधानाचार्य मोनिका कुमारी के समक्ष जांच प्रक्रिया पूरी की गई तथा परिचालक द्वारा माफी मांगने के बाद मामले को समाप्त कर दिया गया। परिचालक ने जानबूझ कर दुव्र्यवहार न करने की बात कही तथा कहा कि बस में भीड़ होने पर कई बार सवारियों को आगे खिसकाने के चक्कर में छात्राओं को धक्का लग गया होगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News