दूध पीने से एक ही परिवार के 15 लोगों की हालत बिगड़ी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 31, 2018 - 04:00 PM (IST)

पठानकोट : दूध पीने से एक ही परिवार के 15 लोगों की हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ते ही सभी लोग उपचार के लिए सिविल अस्पताल पठानकोट में पहुंचे। सिविल अस्पताल की डाक्टर मिक्की अनुसार आज सुबह जब उक्त पीड़ित उपचार के लिए सिविल अस्पताल आए तो सभी पेट दर्द, उल्टी, दस्त व चक्करसे कराह रहे थे। उन्होंने बताया कि परिवार के कुछ सदस्यों ने दूध पिया और कुछ ने चाय पी। चाय व दूध पीने के तुरंत बाद पेट दर्द बताने लगे, जिसे ध्यान में रखते हुए सभी पीड़ितों को एंटी रैबीज के इंजैक्शन लगाए गए हैं। उपचार के बाद सभी पीड़ितों को घर भेज दिया गया है। पीड़ितों की पहचान राज पाल, त्रिलोक चंद, चमन लाल, अमरजीत, तरसेम, रजनी, नीता, रजनी, पायल, नंद, दीपक, सौरभ, अनीकेत, सानिया व कृतिका के रूप में हुई है। जो एक ही परिवार के सदस्य हैं और सुजानपुर के रहने वाले हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News