Sirmour: 150 पंचायतों को जोड़ने के लिए सतौन गिरि नदी पर बना पुल हादसों को दे रहा न्यौता
punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 03:33 PM (IST)
पांवटा साहिब, (संजय): पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे-707 पर सतौन गिरि नदी पर बने लोहे का पुल बार-बार प्लेट उखड़ने से हादसों को न्यौता दे रहा है। एन.एच.ए.आई. अधिकारियों के इस ओर ध्यान नहीं देने पर क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है। जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाइवे- 707 पर गिरिपार क्षेत्र की 150 पंचायतों को जोड़ने के लिए सतौन गिरि नदी पर लोहे का पुल बना हुआ है लेकिन पुल पर कई जगह पर प्लेटें टूटी हुई हैं, जिससे वाहन चालकों को खतरा बना हुआ है।
सतौन ट्रक यूनियन के प्रधान मुकेश चौहान, प्रेम तोमर, विशाल चौहान, नरेश तोमर, देवेन्द्र तोमर आदि ने बताया कि सतौन गिरि नदी पर बने लोहे के पुल की प्लेटें बार- बार उखड़ रही हैं, जिस कारण कई बार दोपहिया वाहन चालक घायल भी हो चुके हैं।
कई बार प्रशासन और एन.एच.ए.आई. अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं लेकिन इसका अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है, जिस कारण सरकार व प्रशासन के प्रति लोगों में रोष है।
एन.एच.ए.आई. के सहायक अभियंता सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि पहले भी सतौन पुल की प्लेटें बैल्ड करवाई गई थी तथा अब दोबारा मैकेनिक को बुलाकर उखड़ी हुई प्लेटें को बैल्ड करवाया जाएगा।