Una : मौसम खराब होने से नहीं पहुंचा शहीद परमवीर का शव
punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 11:10 PM (IST)
टाहलीवाल (गौतम): लेह-लद्दाख में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सैनिक परमवीर के घर सोमवार को शोक व्यक्त करने आने वाले लोगों व पंचायत प्रतिनिधियों का तांता लगा रहा। सोमवार को सेना के लेह-लद्दाख हैडक्वार्टर से परमवीर के शव को भेजने की सूचना आई थी लेकिन पूरा दिन मौसम साफ न होने के चलते शव को नहीं भेजा गया। बताया जा रहा है कि जहाज द्वारा शव भेजा जाना था।
दोपहर 1:30 बजे सूचना आई कि मौसम खराब होने के चलते शहीद का शव आज नहीं भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि अगर मंगलवार को मौसम साफ रहा तो शव को लेह-लद्दाख से वाया एयर भेजा जाएगा। सोमवार को पूरा दिन शहीद की पत्नी व उसके बड़े भाई को सांत्वना देने के लिए रिश्तेदारों, गांववासियों व पंचायत प्रतिनिधियों का तांता लगा रहा।