Himachal: स्कूलों में टूर्नामैंट को लेकर रोक हटी, जोनल लेवल के टूर्नामैंट शुरू
punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2024 - 04:34 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): प्रदेश के स्कूलों में अंडर-14 और अंडर-19 टूर्नामैंट को लेकर लगी रोक अब हटा दी गई है। ऐसे में अब सभी जिलों में जोनल लेवल टूर्नामैंट शुरू हो गए हैं। पिछले दिनों भारी बारिश के कारण शिक्षा विभाग ने इन गतिविधियों पर रोक लगाई थी। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को इन टूर्नामैंट के लिए शारीरिक शिक्षकों की ड्यूटी लगाने को कहा है। ऐसे शिक्षकों के मामले में जिन्होंने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है तथा टूर्नामैंट के लिए टीम का मार्गदर्शन किया है, उन्हें इसके लिए निदेशालय से विशेष अनुमति लेनी होगी।
विभाग ने स्कूलों को टूर्नामैंट के लिए डीपीई और पीईटी को रीलिव करने के निर्देश दिए हैं। टूर्नामैंट में लड़कियों की टीम के साथ टीम मैनेजर के रूप में महिला शिक्षक को नियुक्त करने व लड़कों की टीम के लिए पुरुष शिक्षक को टीम मैनेजर की ड्यूटी सौंपने को कहा है। उधर, शिमला जिला में भी गर्ल्स टूर्नामैंट शुरू हो गए हैं, जबकि ब्वायज टूर्नामैंट 6 सितम्बर से शुरू हो रहे हैं। उच्च शिक्षा विभाग के जिला शिमला के उपनिदेशक लेखराज भारद्वाज ने कहा है कि जोनल लेवल के टूर्नामैंट शुरू हो गए हैं। ब्वायज टूर्नामैंट 6 सितम्बर से शुरू होंगे। इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here